पांवटा साहिब में शरारती तत्वों ने किया शहीद भगत सिंह का अपमान, पांवटा डिग्री कॉलेज का है मामला ।
हिमाचल प्रदेश, जिला सिरमौर, पांवटा साहिब के गुरु गोविंद सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर लगे एसएफआई के बैनर में शहीद भगत सिंह की फोटो पर कुछ शरारती तत्वों किसी नुकीली चीज से लकीरे खींच डाली, बैनर पर लकीरें शहीद भगत सिंह के चेहरे पर खींची गई ।
एसएफआई के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी रोष है एसएफआई के कार्यकर्ता रूप सैनी ने बताया कि जिस भी शरारती तत्व द्वारा ये हरकत की गई है वो माफी के लायक नही है रूप सैनी ने कहा की यदि शरारती तत्व सिर्फ एसएफआई के बैनर को फाड़ते तो हमे कोई दुख नहीं होता, लेकिन आजादी के लिए हस्ते हस्ते फांसी पर चढ़ जाने वाले शहीद भगत सिंह का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
एसएफआई के पांवटा इकाई के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन पांवटा पुलिस को शिकायत दे दी गई है है उन्हे उम्मीद है की पांवटा पुलिस जल्द इस मामले में कोई बड़ा एक्शन लेगी ।
इस मौके पर एसएफआई पांवटा साहिब इकाई के रूप सैनी, समाज आदि शामिल रहे ।