पांवटा साहिब में सीसीटीवी की फुटेज से खुला नौकर की चोरी का राज।
पांवटा साहिब मेन बाजार में जनरल स्टोर में काम कर रहे एक युवक द्वारा 40 हजार रुपए का सामान चुराने का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनरल स्टोर के मालिक अंशुल मित्तल ने पुलिस थाना पांवटा में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसी की दुकान में काम करने वाले युवक जितेंद्र गिरी पुत्र जगदीश गिरी निवासी बिहार ने उसकी दुकान से धीरे-धीरे करते हुए दुकान में पड़ा सामान चोरी कर आगे बेच दिया है।
शिकायतकर्ता अंशुल मित्तल ने बताया कि हर दिन उसकी दुकान से सामान कम हो रहा था। जिसको लेकर उसने अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए जिसमें उसने देखा कि जितेंद्र द्वारा हर रोज उसकी दुकान से सामान चोरी कर ले जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने नुकसान का हिसाब लगाया तो जितेंद्र द्वारा लगभग 40 हजार का सामान चोरी कर किसी और को बेचा जा चुका था।
पांवटा पुलिस को शिकायत मिलते ही पांवटा थाने के एएसआई कृष्ण भंडारी ने मामले की कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया व जांच शुरू कर दी है