पांवटा साहिब में सोमवार को इन इलाकों मे रहेगा पावर कट……
गुरु भूमि पांवटा साहिब में 33/11 केवी गिरी-धौला कुआं और 2X10 एमवीए, 33/11 केवी कंट्रोलिंग सब स्टेशन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के तत्काल रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी देते हुए सहायक अभियंता सुमित चौधरी ने बताया की पांवटा साहिब के इन इलाकों में सब स्टेशन के रखरखाव के चलते पल्होरी, हरिपुर खोल, धरती धार, कोलर, धौला कुआं, गिरी नगर, परदुनी, कोटड़ी ब्यास, बेहरेवाला, सैनवाला, माजरा, फतेहपुर, किरतपुर, मेलियन, जगतपुर, मिसरवाला, कियारदा, जोहरों, पिपलीवाला, पुरुवाला, भगवानपुर, संटोशगढ, अमरगढ़ आदि क्षेत्रों में बिजली का कट रहेगा।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील की है तथा सभी से अनुरोध किया है कि अपने सभी आवश्यक काम 9:00 बजे से पहले निपटा लें।