पांवटा साहिब में स्वर्गीय जी. एस बाली की जयंती के उपलक्ष पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया वृक्षारोपण
पांवटा साहिब में स्वर्गीय जी. एस बाली की जयंती के उपलक्ष पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया वृक्षारोपण
पांवटा साहिब में स्वर्गीय जी. एस बाली की जयंती के उपलक्ष पर पांवटा साहिब कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया पांवटा साहिब के इको पार्क में आंवला,हरड़,बेहडा, व अन्य प्रकार के पौधे रोपण किए गए।
जी एस बाली ने हमेशा हिमाचल के हितों के लिए लड़ाई लड़ी है।विशेष रूप से बाली जी ने युवाओं के रोजगार की लड़ाई को हमेशा से ही प्राथमिकता से लडा है और युवाओं को कई क्षेत्रों में अपने राजनीतिक जीवन में उनका हक दिलाया है।बाली जी जैसे व्यक्तित्व की आज हिमाचल प्रदेश के युवाओं को विशेष जरूरत थी।
लेकिन आज बाली जी हमारे मध्य नहीं है लेकिन उनकी सोच और विचार आज भी हमारे मध्य जिंदा है।आज सभी युवाओं ने बाली जी की सोच को आगे बड़ाने का निर्णय लिया।
जी एस बाली की जयंती के अवसर पर विशेष रूप से पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष व पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव इंतजार अली व नवादा पंचायत उपप्रधान मोहित सैनी, आदिल अली, अधिवक्ता आसिफ खान,जावेद खान,परवेश शर्मा, शकीन कादरी,शाकिर,रविंद्र जोनी,विकी,वसीम,अर्श मालिक,मोहित,सुरेंद्र, विष्णु, परवेज, खान,नाजिम,ईशान,अशोक कुमार,मिंटू राम,अजय,अंकित शर्मा,राहत, इत्यादि कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।