पांवटा साहिब में 1176 नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब में 1176 कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब के भगवानपुर में बड़े पैमाने पर नशे के कैप्सूल बेचे जा रहे थे। इस मामले में एक हजार से अधिक कैप्सूल के साथ व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने 1176 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया या है। इस दौरान हिरासत में लिए आरोपी की पहचान आलीम पुत्र वाहिद अली निवासी गांव भगवानपुर डाकघर पुरुवाला तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है।
बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को आरोपी के पास नशीले कैप्सूल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ कर उसकी जाँच की।
बता दे की पवटा साहिब में बड़े पमाने पर नशीले कैप्सूल का कारोबार चल रहा है। सूत्रों की मानें तो पडोसी राज्य उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा लाए जा रहे हैं। अधिकतर तस्करी बहराल और गोविंद घाट बैरियर के माध्यम से होता है।