पांवटा साहिब : विद्युत विभाग के SDO अंकुर भारद्वाज की गुंडागर्दी , सीनियर सिटीजनचतर सिंह के साथ घर में घूसकर की बदसलूकी
पांवटा साहिब : विद्युत विभाग के SDO अंकुर भारद्वाज की गुंडागर्दी , सीनियर सिटीजनचतर सिंह के साथ घर में घूसकर की बदसलूकी
अवैध कटों की खबरें लगने वाले पत्रकारों को भी चेतावनी शिकायत दर्ज
पांवटा साहिब में 15 जून को विद्युत विभाग द्वारा ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 10:00 बजे तक अवैध कट लगाया गया था । समाचारों से बोखलाए अधिकारी ने मंगलवार को कई घरों में जबरन घुसकर गुंडागर्दी का नंगा नाच किया
विद्युत विभाग के विवादों में रहने वाले एसडीओ अंकुर भारद्वाज पर गुंडागर्दी और बदसलूकी के आरोप सामने आए हैं। मंगलवार को 8-10 लोगों के साथ एसडीओ अंकुर भारद्वाज पहले वार्ड नंबर 5 के सीनियर सिटीजन चतर सिंह के घर में घुस गए क्योंकि वह विद्युत विभाग के पुर्व अधिकारी रहे हैं तो उन्होंने 8-10 लोगों से अचानक घर में घुसने का कारण पूछा तो एसडीओ अंकुर भारद्वाज ने सीनियर सिटीजन के साथ बदसलूकी शुरू कर दी।
सीनियर सिटीजन ने जब उनसे घर में घुसने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि लोड चेक करना है चतर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जेई और लाइनमैन घर में जाकर मीटर और लोड चेक कर सकते हैं 8-10 लोगों को घर में घुसने की इजाजत नहीं दी जा सकती इसके बाद एसडीओ अंकुर भारद्वाज भड़क गए और उनके साथ बदसलूकी करने लगे।
इसके बाद कथित तौर पर नशे में धुत SDO वार्ड नंबर 5 यमुना विहार में रहने वाले एक अन्य घर में जबरन घुस गए और वीडियो ग्राफी करने लगे । सिर्फ इतना ही नहीं विद्युत विभाग पांवटा साहिब के एसडीओ अंकुर भारद्वाज ने घर में घुसकर उसके साथ बदसलूकी शुरू कर दी लोगो ने उन्हें समझने का प्रयास किया कि अगर वह घर का मीटर चेक करना चाहते हैं तो जेई और लाइनमैन को अंदर भेज कर चेक करवा सकते है लेकिन 8-10 लोगों को घर में घुसने की इजाजत नहीं दी जा सकती क्योंकि किसी के पास भी कोई आईडी प्रूफ नहीं था। इसके बाद 8 से 10 लोग पत्रकार के घर में जबरन घुस गए।
इतने पर भी बात नहीं थमी कथित तौर पर नशे में एसडीओ ने कहां की जिस तरह विद्युत विभाग की खबरें पत्रकार लगा रहे हैं सभी को इसका भुगतान करना होगा।
क्या है पूरा मामला….
दरअसल यह मामला सोमवार 15 जून से जुड़ा है 15 जून को सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के तकरीबन 10:00 बजे तक पूरे पांवटा साहिब में अवैध तरीके से कट लगाया गया था उस रोज आक्रोशित दर्जनों लोगों ने विद्युत विभाग कार्यालय में जाकर रात के समय मुर्दाबाद के नारे लगाए थे उस दिन भी कथित तौर पर नशे में धुत एसडीओ मौके पर पहुंचा था और लोगों से भिड़ गया था इस दौरान पत्रकारों से भी उनकी बहस हुई थी। इसके बाद रंजिश के तहत 18 जून को एसडीओ अंकुर भारद्वाज ने 8-10 लोगों के साथ पहले सीनियर सिटीजन के घर में जबरन घुसने का प्रयास किया और उसके बाद पत्रकार के घर में घुसकर उसकी अर्धनग्न वीडियो ग्राफी करवाई।
इससे पहले भी एसडीओ अंकुर भारद्वाज की कईं शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की गई है जिसमें पांवटा साहिब बातामंडी में चल रही गौशाला के मालिक सचिन ओबेरॉय को भी एसडीओ द्वारा प्रताड़ित किया गया था इसके बाद उन्होंने भी इस तरह की गुंडागर्दी के आरोप लगाए थे उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी की थी।
बता दे कि एसडीओ अंकुर भारद्वाज उद्योग मंत्री के नजदीकी बताए जाते हैं जिसके चलते वह आए दिन किसी न किसी के साथ बस रुक करते हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।
वही रिटायर्ड एसडीओ सुनील शर्मा बद्दी ने बताया कि अगर किसी के घर में मीटर चेक करना है या लोड चेक करना है तो उसके लिए 8-10 लोगों की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि एक जेई और लाइनमैन ही काफी होते हैं वहीं अगर किसी के घर में आपको जाना है तो आपके गले में आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए, क्योंकि हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश में कई ऐसी वारदातें हो चुकी हैं जब अचानक 8-10 लोग घर में घुसते हैं और चोरी डकैती करके चले जाते हैं ऐसे में विद्युत विभाग के अधिकारियों को चाहिए कि 8-10 लोगों को किसी के घर में भेजने से अच्छा है की आईडी कार्ड के साथ जेई और लाइनमैन की टीमें बनाकर बिना पैनिक क्रिएट किए काम करें।
वही जब इस बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियो से बात की गई उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग लोगों के घरों में लोड चेक कर रहा है जिनके घरों में बताए गए लोड से अधिक खपत बिजली की हो रही है उन्हें नोटिस दिए जाएंगे। वही इस बात पर अधिकारियों ने खामोशी इख्तियार कर ली है कि क्या बिना आईडी प्रूफ और किसी के घर में अचानक जबरन घुस कर वीडियो ग्राफी भी उनके काम का हिस्सा है।
फिलहाल विद्युत विभाग के अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी गुंडागर्दी की शिकायत की गई है तो पहुंचा थाना में भी शिकायत दी गई है उम्मीद है कि जल्द ही इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
वही इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पांवटा साहिब ने बताया कि इस मामले में उन्हें शिकायत मिली है रपट डालकर मामले की जांच की जा रही है एसडीओ को भी थाने बुलाया गया है।