पांवटा साहिब से किरनेश जंग होंगे कांग्रेस के प्रत्याशी ।
विधानसभा क्षेत्र इस बार हाट सीट बनी हुई है, लम्बी मेराथन के बाद आख़िरकार पावंटा साहिब से किरनेश जंग को हाईकमान ने फिर से कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है।
चौधरी किरनेश जंग की जनता के बीच लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने फिर पूर्व विधायक किरनेश जंग पर विश्वास जताया है, और टिकट उनकी झोली में डाल दिया है।
प्रेस नोट जारी करते हुए भगानी जॉन अध्यक्ष व मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि किरनेश जंग को टिकट देने से अब पांवटा क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है,क्योंकि 48 घंटे से पांवटा की जनता टिकट की राह देख रही थी,लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है।
किरनेश जंग को टिकट मिलने पर पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल शुरु हो गया है,कांग्रेस पार्टी ने दिवाली से पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिवाली का तोहफा दे दिया है।