पांवटा साहिब से नशे के कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार
पांवटा साहिब पुलिस ने नशीले कैप्सूल के साथ रमेश कुमार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरजपुर से पातापुल की तरफ पैदल सडक NH07 पर नशीले कैप्सुल लेकर आ रहा है।
इसके बाद रविन्द्र कुमार न0 504 मय मुलाजमान व स्वतन्त्र गवाह के साथ तिरुपति कम्पनी सुरजपुर पहुंचा तो एक व्यक्ति सुरजपुर की तरफ से पैदल आ रहा था। जिसको पकडने से पहले ही उसने अपनी दाहिनी जेब से गाठ लगे एक सफेद रंग कैरी बैग को बाहर निकालकर जमीन पर फेंक दिया।
पकड़ने पर आरोपी रमेश पुत्र चंद निवासी गाँव फतेहपुर पो0ओ0 माजरा तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 31 साल बतलाया। जब कैरी बेग को खोलकर चैक किया तो कैरी बैग के अन्दर से 65+ PARVION SPAS खुले कैप्सुल बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ अशोक चौहान ने मामले की पुष्टि की है।