पांवटा साहिब से 5.36 ग्राम स्मैक के साथ शाहरुख खान गिरफ्तार ।
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है। शाहरुख खान पुत्र गुलजार निवासी गांव भगवानपुर पोस्ट ऑफिस पुरुवाला तहसील पौंटा साहिब जिसकी उम्र 24 साल है।
आरोपी समैक बेचने का धंधा करता है। और पुलिस ने बहराल की तरफ से पांवटा साहिब आते वक्त उसको गिरफ्तार किया। ये व्यक्ति सडक के किनारे एक ढाबे मे बैठा था।
जिससे उसका नाम और पता पूछा गया जिसने अपना नाम शाहरुख बतलाया और उसके बाद गवाहों कि मोजूदगी मे उसकी तलाशी ली गईं। और तलाशी के दौरान उससे पाउडर नुमा पदार्थ ब्रामद हुआ। जिसे तोला गया तोलने पर 5.36 ग्राम समैक पाई गई।