पांवटा साहिब : स्कूल की खुलने और बंद करने की टाइमिंग में हुआ बदलाब

पांवटा साहिब : स्कूल की खुलने और बंद करने की टाइमिंग में हुआ बदलाब
पांवटा साहिब में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। पांवटा के सभी निजी व सरकारी स्कूल अब सुबह साढ़े सात बजे खुलेंगे जबकि एक बजे छुट्टी होगी।
इस संबंध में एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम पांवटा गुंजित चीमा ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों से असामान्य रूप से गर्मी की स्थिति देखी गई है, जिसे आमतौर पर हीट वेव के रूप में जाना जाता है।
उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में जिससे बड़े पैमाने पर जनता के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की संभावना है और भारतीय मौसम विभाग ने भी हीट वेव की स्थिति की भविष्यवाणी की है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सब डिवीजन पांवटा साहिब भीषण गर्मी की चपेट में है और अधिकार क्षेत्रों में भीषण गर्मी के कारण तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच चुका है। उन्होंने क्षेत्र वासियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए गर्मी से बचाव करने की अपील की है।