पावंटा साहिब में घर से सरकारी राशन बरामद, आखिर कहाँ से आया इतना राशन…….

पावंटा साहिब में घर से सरकारी राशन बरामद, आखिर कहाँ से आया इतना राशन…….
हिन्द हिमाचल /पावंटा साहिब
(स्टॉफ रिपोर्टर )
उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति के घर से बड़ी मात्रा में सरकारी राशन बरामद किया है, जिसमें पुलिस ने धारा 3,7 EC Act & Sec. 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सरकारी राशन का चावल, गेहूं, चीनी और दालें इत्यादि बेचने की इच्छा से एक घर में छुपा कर रखे गए हैं,गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बिना देरी किये एक्शन लिया।
डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की रामपाल पुत्र गुलजार सिहं निवासी हिरपुर के रिहाइशी मकान पर छापामारी की गई तो वहां भारी मात्रा में सरकारी डिपू का राशन चावल, गेहूं, चीनी दालें इत्यादि छुपा कर रखी हुई बरामद हुई है।
डीएसपी पावंटा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है, और पुलिस पता कर रही है की सरकारी राशन आखिर आया कहाँ से।