पावंटा साहिब में शाम को हुई भव्य माँ यमुना आरती, दीयों की रोशनी से जगमग हुआ यमुना नदी ।

पांवटा साहिब के यमुना घाट पर भव्य यमुना आरती का आयोजन किया गया जिसमें शहर से भारी संख्या में भक्त पंहुचे,इस दौरान यमुना नदी को दीयों से जगमग कर दिया इस खूबसूरती को समेटने के लिए लोगों ने अपने अपने कैमरे में सुंदर व आकर्षकत्तामक तस्वीरों को कैद कर लिया।

यह आयोजन “समग्र गंगा” के तहत हुआ जो सारे देश में गंगा के साथ-साथ सभी भारत की पवित्र नदियों की सफाई उनकी सरलता तरलता और पवित्रता का काम करती हैं।

इस अवसर पर “गंगा समग्र” के अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने माँ गंगा व माँ यमुना का आध्यात्मिक महत्व बताया व सबसे आग्रह किया कि माँ यमुना की पवित्रता को बनाये रखा जाये व जल प्रदूषित ना किया जाये, जिससे जीवन बचा रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम पर्याप्त जल संरक्षण कर सकें, क्योंकि कहीं न कहीं भविष्य में पानी की कमी भी हो सकती है इसलिए अभी इस बारें में चिंतन करना जरुरी भी है।

इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध लोंगों ने भारी तादात में उपस्थित हो कर माँ यमुना की आरती की और प्रसाद वितरण किया।

इस दौरान राकेश कश्यप संयोजक गंगा समग्र, अश्वनी शर्मा सहसंयोजक गंगा समग्र, राजेंद्र तिवारी, डॉक्टर पराशर, विकास वालिया, आरती पराशर, हरविंद्र कुमार, विनोद कुमार, नरेश खापड़ा, शांति स्वरूप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अजय मंगल, अनिरुद्ध बंगवाल, शशी चौधरी एडवोकेट, अरविंद बंसल, चंद्रशेखर, अरुण चौधरी और फतेह सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया