पावंटा साहिब : सीवरेज के टैंक से व्यक्ति का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस
पावंटा साहिब : सीवरेज के टैंक से व्यक्ति का शव बरामद, जाँच में जुटी पुलिस
पां वटा साहिब में एक व्यक्ति का शव सीवरेज के टैंक में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,हालांकि पुलिस जाँच में जुट गयी है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय जगत राम निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सुबह के वक्त स्थानीय लोगों ने गुर्जर मोहल्ले के समीप सीवरेज लाइन के टैंक में उक्त व्यक्ति का शव पड़ा हुआ देखा। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और व्यक्ति के शव को टैंक से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। हालांकि व्यक्ति टैंक में कैसे गिरा इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि एक व्यक्ति का टैंक से शव बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।