पावटा साहिब : विजेश गोयल नीरज गोयल, नीरज गुप्ता ओर साथियो पर धोखाधड़ी का आरोप मामला दर्ज ।
धारा 420, 120B IPC के तहत पुलिस थाना पावंटा साहिब मे एक मामला आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया अश्वनी कुमार गोयल पुत्र वेद प्रकाश गोयल निवासी गाँव व डाकघर माजरा तहसील पावँटा साहिब जिला सिरमौर (हि0प्र) वउम्र 62 वर्ष की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल, विजेश गोयल तथा नीरज गोयल ने मिलकर बाता मंडी में जमीन खाता खतोनी संख्या 410/361 Khasra No. 439, 440, 441, 442, 444, के मालिक है जो उपरोक्त जमीन पर इन्होने एक M/S AVN RESORT बनाया है
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल दिल्ली में रहता है तथा विजेश गोयल तथा नीरज गोयल M/S AVN RESORT की देख रेख व लेन देन करते थे ।
विजेश गोयल नीरज गोयल, नीरज गुप्ता, अनिल कुमार सरीन, विजय गुप्ता, रजनी गुप्ता, और निखिल सरीन ने मिलकर षडयन्त्र के तहत मिलकर एक Partnership Deed तैयार की है जिसमें शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार गोयल के जाली हस्ताक्षर किए है व Partnership Deed तैयार करने के बाद M/S AVN RESORT से प्राप्त सारा मुनाफा इन्होने खुद लिया है । अभियोग की तफतीश जांच अधिकारी थाना पावंटा साहिब द्वारा आमल में लाई जा रही है ।