पावटा साहिब : विदेश जाने के इच्छुक लोगो के लिए मेगा इमीग्रेशन सेमिनार का होगा आयोजन

विदेश जाने के इच्छुक लोगो के लिए मेगा इमीग्रेशन सेमिनार पावटा साहिब के भूपुर के TTT ओवरसीज केन्द्र मैं आयोजित किया जाएगा TTT ओवरसीज केंद्र के मालिक गुरदीत सिंह ने बताया कि उनका केंद्र पिछले कई सालों से भारत के विभिन्न राज्यों में चल रहा है जिसकी शाखा पावटा साहिब में खोली गयी है तथा जिस का मुख्य केंद्र कनाडा में स्थित है

 

पावटा साहिब केन्द्र द्वारा लोगो को वर्क परमिट स्टडी वीजा ,टूरिस्ट वीजा, पी आर व IELTS,PTE व इंग्लिश स्पीकिंग

के लिए मेगा इमीग्रेशन सेमिनार का आयोजन 27 मई दिन शनिवार को सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा

 

TTT ओवरसीज केंद्र के मालिक गुरदीत सिंह ने बताया कि वह रिफ्यूशल ( रिजेक्टेड ) हुए वीजा के स्पेशलिस्ट है तथा पावटा साहिब की शाखा के द्वारा खासकर IELTS के विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन ऑफर दिए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि अन्य जानकारी के लिए नंबर 9882290081, 9882290082 पर संपर्क करें तथा एक बार कार्यालय अवश्य आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया