कोच के साथ यंगिस्तान जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना, टीम में हुए बड़े बदलाव
कोच के साथ यंगिस्तान जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना, टीम में हुए बड़े बदलाव
टी-20 वल्र्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी इस लक्त खराब मौसम की वजह से बारबाडोस में ही फंसे हुए हैं। हालांकि युवा भारतीय टीम, जिन्हें यंगिस्तान भी कहा जाता है।
वह जिम्बाब्वे से लोहा लेने को तैयार हैं। दरअसल, छह जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैच की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का आयोजन जिम्बाब्वे में ही होगा। ऐसे में अब जिम्बाब्वे के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है। बीसीसीआई ने टी-20 वल्र्ड कप के बीच जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया था।
युवा खिलाडिय़ों से सजी इस टीम का कप्तान शुभमन गिल को बनाया था। टी-20 वल्र्ड कप खेलने गई टीम के कुछ खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। हालांकि वे इस वक्त बारबाडोस में फंसे हैं। हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण (सिर्फ इस टूर के लिए) के साथ जिम्बाब्वे के लिए रवाना हो गए।
जितेश-सुदर्शन-हर्षित की चमकी किस्मत, संजु शिवम-यशस्वी बारबाडोस से लौटकर जुड़ेंगे
मुंबई। भारत और जिम्बाब्वे की छह जुलाई से पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए बीसीसीआई ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए क्वॉड में बदलाव किया है। विकेटकीपर संजू सैमसन, ऑलराउंडर शिवम दुबे और ओपनर यशस्वी जायसवाल बाहर हो गए हैं।
ये तीनों खिलाड़ी टी-20 वल्र्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय दल खराब मौसम के कारण वेस्टइंडीज से नहीं लौटा है।
ऐसे में बोर्ड ने सैमसन, दुबे और यशस्वी के रिप्लेसमेंट के रूप में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को मौका दिया है। बता दें कि सैमसन, दुबे और यशस्वी बारबाडोस से सीधे भारत आएंगे और फिर जिम्बाब्वे सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों लिए रवाना होंगे।
भारत का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा।
भारतीय समय अनुसार
शाम 4:30 बजे से
पहला टी-20 , 6 जुलाई
हरारे स्पोट्र्स क्लब
दूसरा टी-20, 7 जुलाई
हरारे स्पोट्र्स क्लब
तीसरा, 10 जुलाई
हरारे स्पोट्र्स क्लब
चौथा, 13 जुलाई
हरारे स्पोट्र्स क्लब
पांचवां, 14 जुलाई
हरारे स्पोट्र्स क्लब