स्वर्गीय पिता का सपना पूरा करने के लिए, बेटा मैदान में ।
टेबल के निशान पर मोहर लगा कर पंचायत बद्रीपुर में विकास के लिए सहयोग करे ।
पांवटा साहिब के बद्रीपुर में उपप्रधान पद के लिए उपचुनाव होने जा रहे है कैंडिडेट मैदान में है और चुनाव चिन्ह भी मिल चुक्का है बस इंतजार है 2 मई मंगलवार का यानी चुनाव वाले दिन का ।
जैसा आप सब जानते है नेक दिल इंसान बद्रीपुर पंचायत के उप प्रधान शिवकुमार (बब्बल) इस दुनिया में नहीं रहे। स्वर्गीय शिवकुमार (बब्बल) का सपना था कि बद्रीपुर पंचायत में विकास ही विकास हो, लेकिन उपप्रधान बब्बल का सपना, बस सपना ही रह गया, उससे पहले बब्बल भगवान को प्यारे हो गए।
लेकिन पिता का अपना पूरा करने के लिए उनका बेटा शुभम चौधरी चुनावी मैदान में है ।
शुभम चौधरी सुपुत्र स्वर्गीय शिवकुमार (बब्बल) को चुनाव चिह्न (टेबल) मेज मिला है शुभम चौधरी ने बद्रीपुर की जनता से अपील की है कि टेबल के निशान पर मोहर लग कर बद्रीपुर के विकास में अपना सहयोग दे ।