पिपलीवाला पंचायत की पुलिया का काम जल्द होगा शुरू, पंचायत ने किया चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद ।
पिपलीवाला पंचायत की पुलिया का काम जल्द होगा शुरू, पंचायत ने किया चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद ।
पीपलीवाल पंचायत की पुलिया पिछले कुछ दिनों से काफी बुरी तरह से काफी पूरी हालत में है, भारी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण पुलिया के पिल्लर को काफी नुकसान हुआ है
पुलिया पिपलीवाला पंचायत को मैन रोड से जोड़ने का काम करती है ऐसे में यदि पुलिया गिर जाए तो पंचायत के लोगो को मुश्किल का सामना करने पर मजबूर होना पड़ेगा ।
सक्रिय रहने वाले पिपलीवाला पंचायत के प्रधान मोहम्मद सूफी ने पीडब्ल्यूडी विभाग, पूर्व विधायक चौधरी किरणेश जंग और पीडब्ल्यूडी मंत्री राजा विक्रमादित्य को पत्र के माध्यम से समस्या से अवगत करवाया था ।
लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार और विभाग ने पुलिया का काम चालू कर दिया है जितने दिन काम चलेगा, लोगो की आवाजाही के लिए पाईप लगाकर अस्थाई रास्ता बनाया गया है ।
वही पीपलीवाला पंचायत प्रधान मोहम्मद सूफी ने कहा की पंचायत की समस्या को समझते हुए चौधरी किरनेश जंग ने काम को जल्द करवाने को कहा है पंचायत की तरफ से हम चौधरी किरनेश जंग का धन्यवाद करते है ।