पिपलीवाला पंचायत ने पौधारोपण के लिए ग्रामीणों को बांटे 300 पौधे।
पिपलीवाला पंचायत ने पौधारोपण के लिए ग्रामीणों को बांटे 300 पौधे।
ग्राम पंचायत पीपलीवाला में प्रधान मोहम्मद सूफी ने ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए लगभग 300 पौधे बांटे, प्रधान सूफी ने ग्रामीणों को कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करे और पेड़ों का कटान बंद करे ।
प्रधान सूफी से बात की गई तो उन्हींने कहा कि सबको पेड़ लगाने चाहिए और लगाए हुए पौधे का ध्यान भी रखना चाहिए ।
प्रधान ने कहा की पर्यावरण को बचाने के लिए पंचायत लेवल पर जो भी संभव काम होगा पंचायत हमेशा उसे करने के लिए तैयार रहेगी ।