पुरुवाला पुलिस टीम ने भुंगरनी अवैध 48 बोतल देसी शराब की बरामद।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के पुलिस थाना पुरुवाला के तहत आने वाले भुंगरनी से पुलिस टीम ने 48 बोतल देसी शराब की बरामद की है। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि प्रिंस कुमार पुत्र निवासी गांव भुंगरनी पांवटा साहिब अपने घर पर बाहरी राज्य से शराब लाकर बेचने का धंधा करता है। इसी समय यदि घर की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा मे शराब बरामद हो सकती है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम उपरोक्त पते पर पहुंची और आवाज देकर घर पर मौजूद व्यक्ति को बुलाया गया तो घर के अन्दर से एक नौजवान व्यक्ति बाहर आया जिसने पुछने पर अपना नाम प्रिंस बतलाया।
पुलिस टीम ने जब रिहायशी मकान की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान मकान के आगे बने टिन शैड के नीचे रखे लकड़ी के काउंटर को चेक किया तो काउंटर के नीचे 4 गत्ता पेटी बरामद हुई। जिसमे कुल 48 बोतले देशी शराब बरामद हुई।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने उपरोक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।