पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गाड़ी 576 बोतल अवैध शराब बरामद
पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गाड़ी 576 बोतल अवैध शराब बरामद
पुलिस टीम ने नशा तस्कर पर बडी कार्रवाई शुरू करते हैं इसी कड़ी में पुलिस टीम ने आज बड़े नशा तस्कर को दबोच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम के इस कार्रवाई से माफियाओं में बड़ा हड़कंपम मच गया है।
जानकारी मुताबिक राजबन पुलिस टीम ने शराब तस्करी का बड़ा भांडा फोड किया, पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब के खेप ले के आ रहा है सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बुनना शुरू कर दिया,
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान राजबन की तरफ से एक कार आती दिखाई दी, पुलिस को देख कार चालक ने गाड़ी नाका स्थल से करीब 10 मीटर पीछे ही अपनी कार को रोककर वापस राजबन की तरफ भाग गया ।
कार की चैकिंग के दौरानउपरोक्त गाडी में से कुल 576 बोतलें (48 पेटियां) देसी शराब तथा 96 बोतलें (8 पेटियां) बीयर बरामद हुए। जिस पर उपरोक्त कार नम्बरHR26BU-7077 के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाना पुरुवाला में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया जाकर मामले में आगामी अन्वेषण जारी है ।मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है