पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता, स्कूटी से नशीली दवा की 306 शीशियां बरामद ।
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम तथा पुलिस चौकी सिंघपुरा टीम ने गश्त के दौरान दो अलग-अलग स्थानों में दो स्कूटी चालकों से 187 तथा 119 नशीली दवाईंयां की शीशियां बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब पुलिस टीम देर रात बद्रीपुर, गोंदपुर तथा जामनीवाला में गश्त पर थी। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक स्कूटी सवार संदीप कुमार पुरुवाला से पांवटा साहिब की तरफ आ रहा है जोकि अपनी स्कूटी पर कटे में नशीली दवाईंयां/सीरप की शीशियां लेकर क्षेत्र में बेचने जा रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किशनपुरा के समीप नाकाबंदी की। देहरादून देर रात 11:00 के समय एक स्कूटी सवार जामनिवाला रोड से आते हुए दिखा और पुलिस ने उसे रोका। रोकने का इशारा किया। पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम 24 वर्षीय संदीप कुमार निवासी गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब बतलाया।
उसके बाद स्कूटी के फुट रैस्ट वाली जगह पर रखा एक कटा खोल कर चैक तो इस बोरु के अन्दर एक अन्य सफेद रंग का बोरु बंधा था जब इसे जांचा तो 72 अदद शीशियां तथा एक अन्य बोरु से 115 अदद शीशियां प्लास्टिक की बरामद हुए कुल 187 शीशियां प्लास्टिक पाई गई। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।
वही एक अन्य मामले में पुलिस थाना पुरुवाला के तहत आने वाली पुलिस चौकी सिंघपुरा की टीम ने गश्त के दौरान एक स्कूटी चालक से 119 नशीली शीशियां तथा 71,00 रुपये बरामद किया है।
पुलिस चौकी सिंघपुरा टीम देर शाम सिंघपुरा , भंगाणी, मेहरुवाला में गश्त पर थी। तभी पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि डाकपत्थर खोदरी माजरी की तरफ से सिंघपुरा की तरफ UK नम्बर की स्कूटी आ रही है। तथा स्कूटी के आगे पैर रखने वाली जगह पर एक पैटी रखी है, जिसमें नशील दवाइयों व शीशियां है। स्कूटी चालक अक्षय कुमार नशीली दवाईयां बेचने का काम करता है।
पुलिस टीम ने नाकाबंदी के दौरान खोदरी माजरी की तरफ से आ रही स्कूटी को जांच के लिए रोका। पूछने पर स्कूटी चालक ने अपना नाम 26 वर्षीय अक्षय कुमार निवासी जमनीपुर तप्पड, तहसील विकासनगर, जिला देहरादून उतराखण्ड बतलाया।
तलाशी के दौरान स्कूटी के पायदान पर रखी पैटी को खोलकर चैक किया तो पैटी के अन्दर से 119 नशीली शीशियां मिली तथा स्कूटी की डिक्की को चैक किया तो डिक्की में से 7100 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।