पुलिस में पकड़ी 1080 बोतल देसी शराब, ये रहा पूरा मामला ।
पुलिस में पकड़ी 1080 बोतल देसी शराब, ये रहा पूरा मामला ।
जिला सिरमौर में पुलिस ने गाड़ी से देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। मामले में पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
हालांकि इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि चालक ने जैसे ही पुलिस को सामने पाया तो वह गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
फिलहाल आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। जानकारी अनुसार, शिलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।
इस दौरान कफोटा बाजार से थोड़ा आगे पुलिस ने सामने से आ रही गाड़ी (HR 03P-2207) को रुकने का इशारा किया। हालांकि चालक ने ब्रेक तो मारी मगर वह पुलिस को सामने देकर मौके से रफू चक्कर हो गया।
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से देसी शराब (फॉर सेल इन यूटी चंडीगढ़) की 90 पेटियां (1080 बोतल) बरामद हुई। पांवटा साहिब के डीएसपी मानविंदर ठाकुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।