पैर फिसले से बरसाती खड्ड में गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत, शिल्लाई का है मामला ।
(सिरमौर) शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत कुहन्ट के गावँ कांडी की एक 12 वर्षीय बालिका की खड्ड में बह जाने से मौत होने का समाचार है अनुष्का अपनी दादी सीतादेवी के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोनल शादी में गई थी लेकिन घर आते आते यह हादसा हो गया
आज प्रातः 12 वर्षीय अनुष्का अपनी दादी सीतादेवी के साथ मिल्लाह पंचायत के सोंनल से अपने घर कांडी लौट रही थी कि मिल्लाह-मागनल खड्ड को पार करते पाव फिसलने से संतुलन खोने से अनुष्का खड्ड में बह गई
आसपास में लोगो ने जब महिला के चिल्हाने की आवाज सुनी तो उन्होंने तुरंत खड्ड में जाल लगाकर पानी के बहाव मे आ रही बालिका को काबू कर खड्ड के किनारे पहुंचाया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया
शिलाई अस्पताल के प्रभारी डॉ शीतल शर्मा ने मामले की पुष्टि की शिलाई पुलिस के थाना प्रभारी प्रीतम लालटा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को अंतिम संस्कार को सौंप दिया है उधर शिलाई तहसीलदार जयसिंह ठाकुर ने बताया कि मृतका के परिजनों को 25 हजार की फौरी राहत दी गई है