प्रदेश के मुखिया ने बजट में रखा हर वर्ग का ध्यान – प्रदीप चौहान
कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने सुखु सरकार के बजट का स्वागत करैत हुए कहा कि मैं प्रदीप चौहान प्रदेश के मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने भाजपा सरकार के द्वारा इतना कर्ज छोड़ने के बावजूद भी अच्छा बजट पेश किया यह एक काबिले तारीफ है मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने अपना जो पहला बजट 2023 -24के लिए 53413 करोड रुपए का बजट पेश किया वह काफी अच्छा है
इसमें बजट में 25000 विभिन्न कार्यात्मक पदों को भरने की घोषणा की है इसके अलावा 5000 अन्य पद भी भरे जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग तकनीकी विभाग शहरी विभाग शिक्षा पशुपालन जल शक्ति विभाग बिजली बोर्ड ग्रामीण विकास आदि पद भरे जाएंगे मनरेगा की दिहाड़ी ₹28 बढ़ाई गई है मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फ़ीसदी की सब्सिडी की घोषणा भी अच्छी बात है
जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा की दिहाड़ी ₹266 से ₹294 की गई है 900000 मनरेगा के मजदूरों को इसका लाभ मिलेगा पंचायत के प्रतिनिधित्व जिला परिषद सदस्य बीडीसी इनका भी मानदेय बढ़ाया गया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय भी बढ़ाया गया है ₹25 की दिहाड़ी बढ़ाई गई है आउट सोर्स को 11250 रुपए मिलेंगे इसी प्रकार पंचायत चौकीदारों को ₹7000 में आशा करता हूँ की जब हमारे प्रदेश की अच्छी हालत हो जाएगी तो मज़दूर वर्ग को अच्छी सुविधा और दी जाए