प्रधान मोहम्मद सूफी ने किया अंडर – 14 खेलकूद प्रतियोगिता का समापन ।
10 अगस्त 2023 को शिक्षा खंड माजरा के अंडर -14 खेलकूद प्रतियोगिता के साथ वर्ग का समापन हुआ।
इस समापन समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पिपली वाला के प्रधान सफी मोहम्मद की विजेता उपविजेता रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए प्रधान सफी मोहम्मद ने सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं जी नशा निवारण के बारे में बताया।
प्रधान सूफी मोहम्मद ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के लिए 180000 के विभिन्न कार्य भी पंचायत की और से स्वीकृत किए गए । इस दौरान एमसी सदस्य व अन्य ग्रामीण विभव होता है