प्रधान मोहम्मद सूफी ने युवा खिलाडियों को भेंट कि क्रिकेट किट
विकासखंड पांवटा साहिब की पंचायत पीपलीवाला के प्रधान मोहम्मद सूफी ने युवाओं को खेल की तरफ प्रेरित करते हुए क्रिकेट किट भेंट की है, जिससे युवाओं का ध्यान खेलकूद की तरफ ज्यादा रहे और बुरी आदतों को युवा पीढ़ी समय न दे पाए ।
प्रधान सूफी ने बताया की युवाओं की खेल की तरफ रुचि को देखते हुए किट दी गई है, युवाओं के पास क्रिकेट किट न होने से युवा खिलाड़ी स्पोर्ट्स को सही समय नही दे पा रहे थे ।
प्रधान महोम्मद सूफी ने कहा की यदि हमारी युवा पीढ़ी नशे को छोड़ के सोर्ट्स की तरफ आना चाहती है तो हम अपने युवा खिलाड़ियों को हर समय सहयोग करने को तैयार है ।