प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाती खनन की गाड़ियां

जनता की परेशानियों को कब समझेंगे अधिकारी।

विश्वकर्मा चौक पर खनन की गाड़िया लगा रही लंबी लंबी कतारें

पांवटा साहिब में खनन की गाड़ियों द्वारा रोजाना नियमों की धजिया उड़ाई जाती है। NO ENTRY में रोज खनन की गाड़िया देखी जाती है लेकिन किसी तरह की कोई खास कार्यवाई देखने को नही मिलती ।

पांवटा साहिब के विश्वकर्मा चौक पर समय से पहले ही डंपर की लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती है खनन या भारी वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा जो समय निधारित किया गया था मात्र मजाक बन कर रह गया है । नो एंट्री में दिन में खनन की गाड़िया देखी जाती है फिर चाहे रामपुरघाट हो या बंगरान रोड हो ।

आपको बता दे कि खनन की गाड़ियों के पीछे नंबर प्लेट का न होना भी एक बाद मसला है जिन्ह गाड़ियों के पीछे नंबर प्लेट है उनके नंबर भी मिट्टी या किसी अन्य चीज से छुपा दिए जाते है जिससे यदि कोई हादसा होता है तो गाड़ी की पहचान न हो पाए ।

वही पुलिस विभाग जहा छोटी गाड़ियों के चालान काटने में व्यस्त रहते है लेकिन खनन कि बिना प्लेट और ओवरलोडिंग गाड़िया शायद विभाग को नजर नहीं आ रही।

कई बार ये मामला मौजूदा अधिकारियो को दिया गया है लेकिन करवाई क्या हुई जनता जानती है । फिलहाल देखना ये है कि कब तक ऐसा चलता रहेगा और आम जनता परेशान रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया