बद्दी पुलिस नशे के खिलाफ उठा रही सख्त कदम,1.236 किलोग्राम चरस के साथ 5 युवक गिरफ्तार
बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में 5 युवकों को चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन पांचों आरोपी युवकों को बगलेहर गांव के पुल के पास गाड़ी में चरस ले जाते हुए पकड़ा है।
पुलिस को सूचना मिली कि 5 व्यक्ति गाड़ी में चरस लेकर बगलेहर गांव से होकर आ रहे हैं, जिस पर एसआईयू टीम ने गांव की सड़क पर बने पुल के पास नाका लगा दिया। इस दौरान उक्त गाड़ी को जांच के लिए रोका और उसमें से 1 किलो 236 ग्राम चरस बरामद की।
आरोपियों की पहचान साहिल (29) पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी हाऊस नंबर 1520 सैक्टर-38 पश्चिम डीएमसी चंडीगढ़, देवल शर्मा (29) पुत्र स्वर्गीय प्रदीप शर्मा निवासी हाऊस नंबर 1690/3 अंबाला, हरिंदर कुमार (37) पुत्र स्वर्गीय देवी सिंह निवासी गांव व डाकघर छोटी बधाई, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी, गगनदीप सिंह (26) पुत्र स्वर्गीय करनैल सिंह निवासी हाऊस नंबर 1777 सैक्टर-38 पश्चिम चंडीगढ़ व जितेंद्र सिंह (20) पुत्र स्वर्गीय पप्पू यादव निवासी हाऊस नंबर 852 प्रीत कॉलोनी अंबाला के रूप में हुई है।
पुलिस ने पांचों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ नालागढ़ श्याम लाल ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।