बद्रीपुर पंचायत में उप प्रधान के चुनाव लड़ रहे शुभम चौधरी को जनता का मिल है भारी समर्थन, चुनाव चिन्ह है टेबल का निशान ।
उपमंडल पावटा साहिब की पंचायत बद्रीपुर में उप प्रधान पद के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं उप प्रधान पद के लिए तो कैंडिडेट आमने सामने है ऐसे में स्वर्गीय शिवकुमार बब्बल का बेटा शुभम चौधरी भी मैदान में है
आपको बता दें कि शुभम चौधरी को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है शुभम चौधरी के साथ दर्जनों युवा सहयोग के लिए कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रहे हैं प्रचार प्रसार में शुभम चौधरी काफी आगे निकल चुके हैं बद्रीपुर की जनता का सहयोग भरपूर शुभम चौधरी को मिल रहा है
बद्रीपुर के युवाओं से बात की गई उन्होंने कहा कि बद्रीपुर पंचायत उप प्रधान पद स्वर्गीय शिवकुमार बब्बल के बेटे शुभ चौधरी को सर्व सहमति से दे देना चाहिए था लेकिन सहमति ना बनने पर चुनाव लड़ा जा रहा है जिसके चलते शिवम चौधरी भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे
वही टेबल के चुनाव चिन्ह के साथ उप प्रधान पद के लिए मैदान में शुभम चौधरी ने कहा कि पंचायत में बहुत विकास के काम होने है जिसमे पंचायत के लोगो का सहयोग बहुत जरूरी है।
शुभम ने बद्रीपुर के लोगो से अपील की है की टेबल के निशान पर मोहर लगाकर मेरे साथ साथ पूरी पंचायत को विजय करे ।