बाइक सवार से चरस बरामद, एक गिरफ्तार ।

बाइक सवार से चरस बरामद, एक गिरफ्तार
उपमंडल पांवटा साहिब में रेनबैक्सी चौक पर बाइक सवार व्यक्ति से नशा सामग्री चरस बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार रविन्द्र सिह I/O पुलिस थाना पांवटा साहिब को इस कार्य में सफलता उस समय हासिल हुई जब पुलिस की एक टीम बराए गश्त पर रवाना थी।
पुलिस जब गश्त के दौरान रैनबैक्सी चौक पहुंची तो किसी खास से सूचना मिली की एक व्यक्ति जो मोटर साईकिल पर बहराल बैरियर से बातापुल की तरफ आ रहा है। यदि इसे रोक कर चैक किया जाए तो इसके पास भारी मात्रा में चरस बरामद हो सकती है।
जिस पर पुलिस पातलियों के नजदीक काली मंदिर पहुंची तो मोटर साईकिल उपरोक्त आरोपी के आने की इंतजारी रखी गई।
तभी थोडी देर बाद एक मोटर साईकिल बहराल की तरफ से बाताचौक की तरफ आता दिखा जिसे रोकने का ईशारा किया तो मोटर साईकिल चालक ने मोटर साईकिल को सड़क किनारे रोककर खडा कर दिया।
बाइक सवार को रोक कर उसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम राजकुमार पुत्र नानकु निवासी गांव बहराल ड़ा0 बातामण्ड़ी तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0 व उम्र 38 वर्ष बताया।
जिसके बाद मोटर साईकिल की तलाशी नियमानुसार अमल में लाई गई। तो तलाशी के दौरान मोटर साईकिल उपरोक्त को चैक करने पर इसके फ्रंट वाईजर के अन्दर एक पारदर्शी लिफाफा बरंग पिंक गांठ लगा बरामद हुआ।
जिसे खोल कर चैक किया गया तो ब्रामदा पारदर्शी लिफाफा के अन्दर काले रंग का बत्ती नुमा आकार का पदार्थ बरामद हुआ, जो अनुभव व सूंघने के आधार पर चरस/सुलफा पाया गया।
जिसे पारदर्शी पोलिथीन लिफाफे सहित तोला गया जो तोलने बरामद चरस का कुल वजन 53 ग्राम पाया गया।
आरोपी राजकुमार के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब मे मुकदमा दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।मामले में पुष्टि डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने की है।