बिना ई-केवाईसी भूल जाएं किस्त; किसानों के पास तीन दिन का समय, 15 अंतिम तारीख
किसान सम्मान निधि की राशि पर लटकी तलवार; किसानों के पास तीन दिन का समय, 15 अंतिम तारीख
हिमाचल प्रदेश के हजारों किसानों को केंद्र सरकार से मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि पर तलवार लटक गई है। प्रदेश के हजारों किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक ई-केवाइसी नहीं करवाया है। ऐसे में अब इन किसानों के पास सिर्फ तीन दिन का समय है।
अगर 15 फरवरी तक यह किसान ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो इन्हें केंद्र सरकार की अेार से मिलने वाली किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिल पाएगी। किसानों की ई-केवाईसी करवाने के लिए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन द्वारा तहसीलों के माध्यम से पंचायत स्तर पर कैंप भी आयोजित करवाए जा रहे हैं। ई-केवाइसी करवाने में सबसे बड़ी समस्या पोर्टल के कारण आ रही है। यह साइट बहुत धीमी गति से काम कर रही है।
पोर्टल पर अपडेट करने के लिए जनरेट होने वाले ्रकेवाइसी नंबर के लिए कई बार तो पूरा दिन इंतजार करना पड़ रहा है। यह प्रमाणीकरण करने का ऑनलाइन तरीका है, जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से एक पते के रूप में प्रस्तुत करने की अनुमति देता है। आधार कार्ड, मोबाइल नंबर लिंक होने से गड़बड़ी की संभावना नहीं होती है। बहरहाल 15 फरवरी तक किसानों को किसान सम्मान निधिी की राशि के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।
लोकमित्र केंद्र में निपटाएं प्रक्रिया
लोकमित्र केंद्र के ऑपरेटर किसानों को बता रहे है कि ई-केवाईसी के बिना अगली किस्त नहीं मिलेगी। योजना से पंजीकृत सभी किसानों को यह करवाना अनिवार्य है। इसके लिए आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर साथ लेकर आएं। लैंड रिकार्ड निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि पंजीकृत सभी किसानों को पीएम किसान पोर्टल में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। शासन द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही और पात्र किसानों को देने तथा फर्जीवाड़ा रोकने ई-केवाईसी कराना जरूरी है। लोक सेवा केंद्रों पर जाकर करा सकते हैं। जिला मुख्यालय के लोक सेवा केंद्र सुबह दस से शाम पांच बजे तक खुलें रहेंगे।