बिना परमिशन बेसमेंट में चल रहे लेबिरेरी, आईटीआई, कोचिंग सेंटरो पर होगी सख्त कार्यवाई – एसडीएम पांवटा

बिना परमिशन बेसमेंट में चल रहे लेबिरेरी, आईटीआई, कोचिंग सेंटरो पर होगी सख्त कार्यवाई – एसडीएम पांवटा
दिल्ली में भारी बरसात के कारण एक बड़ा हादसा हो जाता है जिसमे 3 होनहार युवाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है और पूरे देश में उस हादसे के बाद प्रशासन और प्रदेश सरकारें मामले में संज्ञान लेते हुए शैक्षणिक संस्थानों की इंस्पेक्शन का काम रही है
पांवटा साहिब में लाइब्रेरी, आईटीआई, अकादमी, कोचिंग सेंटर की बढ़ती तादर और बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए, एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि बिना परमिशन यदि कोई आईटीआई, लाइब्रेरी या कोचिंग सेंटर बेसमेंट में चल रहा होगा तो उस पर सख्त कार्यवाई की जाएगी।
एसडीएम पावंटा साहिब ने कहा कि सभी इंस्टीट्यूट्स के कर्मचारियों को फायर, भूकंप आने जैसी समय के लिए मार्क ड्रिल करनी चाहिए, जिस से ऐसा कोई हादसा होता है तो करचारियो को जानकारी हो ऐसी स्तिथि में क्या करना है । वही एसडीएम चीमा ने कहा कि सिंगल एक्जिट और एंट्रेंस वाली इंस्टीट्यूट भी उनकी रडार पर है, नगर परिषद द्वारा एक कमेटी भी बनाई गई है जो इस पर काम कर रही है, जल्द ही इसका रिजल्ट आ जाएगा।
वही लोगो द्वारा जानकारी ये भी मिली है कि कुछ समय पहले पांवटा साहिब के एक नामचीज इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में ड्रेन का पानी चला गया था, जहां पर लैब चलाई जा रही है, वही नगर परिषद द्वारा ही उस पानी को निकाला गया, फिलहाल देखना ये होगा कि ऐसे बिना परमिशन से चल रहे इंस्टीट्यूट पर कब कार्यवाई होगी ।