बिना की एनओसी से चल रहे क्रेशर पर होगी जल्द करवाई
बिना पॉल्यूशन की एनओसी से चल रहे क्रेशर पर होगी जल्द करवाई
आपको बता दे पांवटा साहिब ने सरकार को चुना लगाने के लिए पिछली सरकारों के कुछ खास लोग तैयार बैठे है, सरकार को लाखो का चूना लगा चूके है और आगे भी लगाने को तैयार बैठे है।
आपको बता दे बिना पॉल्यूशन की एनओसी से पांवटा साहिब में क्रेशर चलाए जा रहे है, जिनके ऊपर अब करवाई के लिए पॉल्यूशन तैयार है।
विभाग से बात हुई तो तेज तर्रार अधिकारी ने कहा कि अब किसी को बक्शा नही जाएगा, क्रेशर पर सरकारी ताला लटक दिया जाएगा ।
चाहे क्रेशर किसी विधायक का हो या , विधायक के खास आदमी का ।
फिलहाल आप थोड़ा सा इंतजार कीजिए, आपको पूरी खबर नाम के साथ और परेशान की करवाई के साथ मिलेगी।
लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले क्रेशर मालिको पर सख्त करवाई होगी ।