बिलासपुर में हरियाणा के युवकों से पकड़ी 2 किलो चरस, नौणी चौक के पास कार में रखा था नशा
बिलासपुर। चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बिलासपुर पुलिस ने हरियाणा के 2 लोगों से 2 किलो 160 ग्राम चरस पकड़ी है। पुलिस पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपियों को लिया हिरासत में लिया है। मामले की डीएसपी राजकुमार स्वयं गंभीरता से कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बिलासपुर पुलिस ने एनएच चंडीगढ़-मनाली पर स्थित नौणी चौक के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम की नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार नंबर एचआर को रोका गया। शक के आधार पर उसकी तलाशी ली।
कार में दो व्यक्ति जितेंद्र कुमार निवासी रूखी डाकघर गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा व विकास निवासी कनसला जिला रोहतक सवार थे। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान इन दोंनों से इस दौरान 2.160 ग्राम चरस बरामद की। अब पुलिस टीम इन दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने की संभावना है कि चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे।