बीकेडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

बीकेडी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह

 

पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बीकेडी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सरदार जोगा सिंह प्रधान, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पाँवटा साहिब ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरदार त्रिलोचन सिंह, विशेष अतिथि के रूप में मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह, उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेंद्र पाल सिंह सहोता, सरदार तपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह शाह, पूर्व मेनेजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, गुरमीत सिंह, कर्मवीर सिंह और रोटरी सखी अध्यक्ष डाॅ हरलीन कौर भी मौजूद रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। उसके बाद स्कूल प्रिंसिपल यशपाल सिंह सैनी व स्टाॅफ ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।

प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने अपने संबोधन में स्कूल की वर्ष भर की गतिविधियाँ सभी के समक्ष रखी।

इस मौके पर सत्र 2022-23 और 2023-24 के 77 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों में सुखविंदर सिंह, रिया गुप्ता, प्रियांकर, तानवीर, बशीर, विक्रम, करिश्मा, अमन संधू, दिलप्रीत सिंह, दलजीत सिंह और शाहरूख खान आदि को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग प्रस्तुति दी, जिसमे भंगड़ा, हरियाणवी नृत्य, हिमाचली लोक नृत्य और गिद्दा सहित सामाजिक संदेश देने वाली एकांकी आदि भी पेश कर खूब वाह-वाही लूटी।

इस समारोह को विशेष अतिथि मीत प्रधान सरदार हरभजन सिंह, उद्योगपति एवं समाजसेवी नरेंद्र पाल सिंह सहोता, वरिष्ठ अधिवक्ता हरप्रीत सिंह शाह, पूर्व मेनेजर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सरदार कुलवंत सिंह चौधरी, कर्मवीर सिंह और रोटरी सखी अध्यक्ष डाॅ हरलीन कौर आदि ने भी संबोधित कर स्कूल प्रबंधन को इस समारोह के लिए बधाई दी और प्रशंसा की। प्रबंधक कमेटी ने स्कूल में 20 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त कमरें बनाने की घोषणा की।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के स्टाॅफ ने प्रिंसिपल यशपाल सैनी और उनकी धर्मपत्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर अन्य स्कूलों से आए प्रिंसिपल महेंद्र सिंह राठौर, अनिल कुमार, रतन सिंह, प्रेमपाल ठाकुर, अक्षय शर्मा और पूर्व प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद आदि को भी स्कूल प्रशासन ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया