बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया
प्रतियोगताओं में पेपर बेग मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, अर्थ मास्क मेकिंग, बर्ड फीडर मेकिंग, आदि प्रमुख रहे l पेपर बेग में पहला स्थान अराध्या और सेहजवीर कक्षा चौथी और
पोस्टर मेकिंग में पहला स्थान तोषिव और जसमीत कक्षा पांचवी और आर्ट एंड क्राफ्ट में पहला स्थान प्रीत और देव कक्षा छेंवी और
अर्थ मास्क मेकिंग में पहला स्थान शिवम् और जश्न कक्षा सातवीं, बर्ड फीडर मेकिंग में पहला स्थान अनुराग और दक्ष कक्षा आठवीं ने प्राप्त किया
बच्चों द्वारा स्कूल में वृक्षारोपण करवाया गया l कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री यशपाल सिंह सैनी जी ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए तथा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया l