बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में मनाया धूम्रपान निषेध दिवस

बीकेडी सीनियर सैकेंडरी पब्लिक स्कूल में धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया । हर वर्ष की भांति इस बार भी स्कूल में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई I जिनमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I प्रतियोगताओं में स्लोगन राइटिंग, डेक्लामेशन, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक आदि प्रमुख रहे I
स्लोगन राइटिंग में पहला स्थान गुंजन XII ARTS तथा दूसरा स्थान अंकिता XII SCI. और डेक्लामेशन कंपीटेशन में पहला स्थान सेजल IX तथा दूसरा स्थान मानसवी IX और नुक्कड़ नाटक में पहला स्थान बाबा फतेह सिंह जी हाउस तथा दूसरा स्थान बाबा जोरावर सिंह जी हाउस और पोस्टर मेकिंग में पहला स्थान अर्शदीप और इंद्रजीत सिंह तथा दूसरा स्थान हिना (संस्कृति) ने प्राप्त किया
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जी ने प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए तथा विद्यार्थियों को हमेशा नशे से दूर रहने की सीख दी है