बीकेडी स्कूल में सुखमनी साहिब पाठ व गुरुवाणी कीर्तन का आयोजन
बीकेडी स्कूल में सुखमनी साहिब पाठ व गुरुवाणी कीर्तन का आयोजन
पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी.के.डी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के शुभारंभ पर विद्यालय की उन्नति, छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना के लिए सुखमनी साहिब का पाठ व गुरुवाणी कीर्तन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय मैनेजमेंट के सभी सदस्य व गुरुद्वारा मेनेजमेंट प्रधान जोगा सिंह, कर्मवीर सिंह, नरेंद्र पाल सिंह सहोता तथा गुरुद्वारा के मैनेजर जगीर सिंह उपस्थित रहे।
सभी ने विद्यालय की उन्नति व कल्याण हेतु गुरू साहिब से अरदास की। स्कूल प्रिंसिपल ने इस अवसर पर जानकारी दी कि विद्यालय के जिन 10 विद्यार्थियों को 04 जनवरी को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मेरिट में आने पर Tablets प्रदान किए गए।
उन्हें भी इस अवसर पर विद्यालय में आमंत्रित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी तथा मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने उन विद्यार्थियों को बधाई दी।