बीडीसी मेंबर गुलजार सिंह ने क्रेशर मालिको को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम, फिर होगा……
कुजा पंचायत वार्ड नंबर 1 ने ग्रामीणों का रोज ग्रामीणों ने परेशान होकर प्रशासन को दी चेतावनी अगर 2 दिन में क्रेशर मालिकों से रस्ता ठीक नहीं करवाया तो यहां से रास्ता बंद कर दिया जाएगा
ग्रामीणों ने पहले भी कई बार अपने आप ही रास्ता ठीक करवाया बीडीसी मेंबर पंचायत गुलजार सिंह सोनी ने कहा कि इन क्रेशर वालों को बिल्कुल भी शर्म नहीं है जो कि रोज इतने बड़े-बड़े ट्रॉली गाड़ियां यहां से गुजरते हैं
जोकि रास्ते में कीचड़ बड़े-बड़े खड़े पानी हो गए हैं जोकि क्रेशर वाले भी रोज यहां से आते जाते हैं परंतु उन लोगों को बिल्कुल भी शर्म नहीं आती कि यहां से स्कूल के बच्चे पैदल चलने वाले लोग कैसे जाते होंगे कृपया करके प्रशासन से गुजारिश है कि इस रास्ते को पक्का करवाया जाए नहीं तो यह रास्ता गाड़ियों के लिए बंद कर दिया जाएगा