बी के डी स्कूल पांवटा साहिब के धूम धाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व ।
पांवटा साहिब गुरु की नगरी में स्थित विद्यालय बीकेडी में जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जन्मोत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ स्कूल प्रांगण में मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने कृष्ण-राधा की झांकियां दिखाई।
विद्यालय के प्रिंसिपल यशपाल सिंह सैनी ने बातचीत करते हुए बताया कि बीते कल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण लीलाएं दिखाई गई और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर गोपी और गोपियां बने बच्चे सब का मन मोह रहे थे। छोटे-छोटे बच्चों के इस उत्साह को देखते हुए उनके अभिभावक भी बहुत खुश हुए।
उन्होंने बताया कि स्कूल में इस तरह की झांकियां हमारी संस्कृति को मजबूत करती है और बच्चों में खेलकूद पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति के प्रति भी जागरूकता पैदा होती है। इसलिए बच्चों को हमेशा प्रेरित करेंगे कि वह इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर अपनी संस्कृति को पहचाने।