बेटी से मिलने मां जाएगी ऑस्ट्रेलिया, एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन ने लगवाया वीजा ।

बेटी से मिलने मां जाएगी ऑस्ट्रेलिया, एब्रॉड क्लासेज इमिग्रेशन ने लगवाया वीजा ।

 

पांवटा साहिब में रहने वाली गुरमीत कौर कई सालो से अपने बेटी से मिलने की इच्छा को दिल में रखे हुए बैठी थी, अकसर मां बेटे की इच्छा को समझती है लेकिन इस बार बेटे ने मां की बेटी से मिलने की इच्छा को समझा और मां को ऑस्ट्रेलिया का वीजा सप्राइज गिफ्ट कर दिया।

इस बारे में गुरमीत कौर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये गिफ्ट मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा और अनोखा गिफ्ट है

वही उन्होंने एब्रॉड (ABROAD CLASSES IMMIGRATION)क्लासेज इमिग्रेशन का भी धन्यवाद किया है ।

वीजा संबंधित जानकर और ILETS और PTE के लिए संपर्क करे । – अमन संधू – 88945 33535, मनदीप सिंह – 9317178500

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *