भंगानी में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर देहरादून का कब्जा, यमुनानगर ने फाइनल में दी कड़ी टक्कर ।

  • भंगानी में हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता पर देहरादून का कब्जा, यमुनानगर ने फाइनल में दी कड़ी टक्कर ।

 

नवयुवक मंडल “एकता की जंग” की ओर से नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के उपलक्ष में करवाए जा रहे सातवें ओपन वॉलीबॉल कप का रविवार को देर रात समापन हो गया। समापन समारोह में बताओ और मुख्य अतिथि विशाल वालिया और प्रदीप चौहान ने शिरकत की।

 

वहीं जानकारी देते हुए कल्ब स्योंजक एव यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहबत अली, कल्ब सचिव रफीक अहमद ने बताया प्रतियोगिता पूरी तरह से कामयाब रही।इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया था जिसमे बाहरी राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया।फाइनल मैच बड़ा ही जबरदस्त हुआ।फाइनल मैच देहरादून उतराखड और हरियाणा यमुनानगर के बीच में हुआ।देहरादून ने यमुनानगर को 2_0 से हारकर कप पर अपना कब्जा किया।

 

मुख्य अतिथि के रूप में आए जिला कांग्रेस सचिव विशाल वालिया और प्रदीप चौहान,पृथ्वी चन्द द्वारा विजेता एव उप विजेता टीमों को इनाम बांटे गए।जीतने वाली टीम को 11000 रुपए नगद एव ट्रॉफी दी गई।वहीं उप विजेता टीम को 5100 रुपए नगद एव ट्रॉफी दी गई।

 

वहीं मुख्य अतिथि ने बोलते हुए कहा ये कल्ब बड़ा अच्छा कार्य कर रहा है।जो रीत इन्होंने पिछले 7 साल पहले शुरू की थी उसको बखूबी निभा रहा।इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन करना अब बड़ा जरूरी हो गया ।

 

विषय है युवाओं को नशे से कैसे बचाया जा सके।ओर ये जो प्रतियोगिता होती है।वो नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के तहत ही करवाई जाती है।उन्होंने इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी।

वही प्रतियोगता को सफल बनाने के लिए मोहब्बत अली ने सभी इलाका वासियों,युवा साथियों,ओर सभी कल्ब सदस्यों का धन्यवाद किया।

आपको बता दे इस प्रतियोगिता का आगाज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग एव पूर्व प्रधान पृथ्वी चन्द द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *