भाजपा सरकार कर रही यूवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़, अग्निपथ योजना से युवा न खुश ।
जिला कांग्रेस नेता हरप्रीत रतन ने पांवटा साहिब में जारी बयान में कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के साथ खिलवाड़ के इलावा कुछ नही है।
उन्होंने कहा कि जहां युवा अपने रोजगार के साथ देश की सेवा का सपना पूरा करने को लेकर मेहनत कर रहे थे। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से सभी युवाओं में निराशा और रोष पैदा हो गया है।
कांग्रेस नेता ने अग्निपथ योजना की तुलना किसान सुधार कानून से की। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान आंदोलन की तरह झुककर योजना को वापस लेना होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो भी करती है, प्रदेश सरकार बिना कुछ सोचे समझे उसकी प्रशंसा करने में जुट जाती है। किसान कानूनों की भी मुख्यमंत्री इसी तरह तारीफ किया करते थे, लेकिन सरकार को अंतत: किसानों के सामने झुक कर काले कानूनों को वापस लेना पड़ा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी विकास कार्य और युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल है