महाविधालय पांवटा साहिब में आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर एसएफआई सगठन उठाएगा आवाज ।

वर्ष 2019 के बाद एक बार फिर से पांवटा साहिब महाविद्यालय में एसएफआई संगठन का गठन हुआ। इसी कड़ी में फेडरेशन ऑफ इंडिया पांवटा ईकाई की बैठक जिला कमेटी सिरमौर के द्वारा महाविद्यालय पांवटा में आयोजित बैठक में जिसमें जिला सचिव राहुल ने बताया कि महाविद्यालय में आ रही छात्रों की समस्याओं को लेकर कमेटी कार्य करेगी।
एसएफआई इकाई पांवटा में छात्रों की सदस्यता भी शुरू करेगी। छात्रों की मांगी को लेकर महाविद्यालय बंधन को अवगत भी करवाया जाएगा। समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपे जाएंगे।
महाविद्यालय की मुख्य मांगे……
1. बस सुविधा प्रदान की जाए ।
2. महाविधालय में बसपास काउंटर सप्ताह में दो दिन लगे। 3 महाविधालय में वॉशरूम की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए।
4. प्रॉपर व रेगुलर क्लासें लगाई जाए।
5. महाविद्यालय में भगत सिंह की मूर्ति लगाई जाए।
6. छात्रों से पीटीए फंड के नाम पर फीस न वसूली जाए।
7. महाविधालय में टीचर स्टाप पूरा हों।
8. हॉस्टल की सुविधा प्रदान की जाए। इन सारे मुद्दे पर जिला सचिव राहुल के द्वारा बात की गई साथ ही अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर दविंदर सिंह, रूप सैनी, सलीम, अमन, मुबारक, बलविंदर सिंह,, मोहित, रमन दीप, रविंद्र आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।