महिलाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का शानदार मौका, बेंगलुरु में मिलेगा प्रशिक्षण और नौकरी
महिलाओं के लिए अप्रेंटिसशिप का शानदार मौका, बेंगलुरु में मिलेगा प्रशिक्षण और नौकरी
JPREC पांवटा साहिब 10th पास लड़कियों के लिए3 लाया है सुनहरा मौका l
बेंगलुरु, कर्नाटक में टाटा और आईफोन कंपनियों में महिलाओं के लिए अप्रेंटिसशिप अवसर खुला है, जिसमें सभी नियुक्तियां अप्रेंटिसशिप एक्ट, 1965 के तहत होंगी।
योग्यता और वेतन:
NAPS: कक्षा X/XII/+2/ITI पास – रु. 12,000 स्टाइपेंड
NATS: डिप्लोमा पास – रु. 13,500 स्टाइपेंड
आवश्यकताएँ: आयु 18-24 वर्ष (30 नवंबर 2023 तक), केवल महिला उम्मीदवारों के लिए।
सुविधाएँ: कंपनी द्वारा भोजन, आवास, परिवहन, सुरक्षित कार्य वातावरण, वार्षिक अवकाश, POSH नीति और स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा।
प्रशिक्षण और कार्य: 6-दिन का प्रशिक्षण, जिसमें मशीन संचालन, सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों का पालन, शिफ्ट में कार्य। एक साल बाद अप्रेंटिसशिप प्रमाणपत्र भी मिलेगा।
महिलाओं के लिए बेंगलुरु में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर है ।
जानकारी के लिए संपर्क करे :- 70180 01203