महिला सशक्तिकरण भी बदलाव के लिए आने लगी सामने : रोशन लाल शास्त्री

रोशन लाल शास्त्री का जनसम्पर्क अभियान जोरो पर है ! एक तरफ जहाँ युवाओ का सहयोग निरंतर बढ़ रहा है वही दूसरी तरफ महिला शक्ति भी इस बार पौंटा मे प्रतिनिधि बदलाव चाहती है !
रविवार को सिंगपुरा मे हुई एक सभा मे महिलाओ तथा युवा , बुजुर्गो का भरपुर योगदान रहा !
सभा मे विशेष तौर पर रोशन लाल शास्त्री मौजूद रहे ओर आने वाले विधानसभा चुनावो को लेकर अपनी इच्छा भी स्पष्ट की ! उन्हीने कहा की हम सभी को एक होने आवश्यकता है ओर एक होकर इस बार पौंटा विधान सभा को एक नए आयाम तक पहुँचाया जायेगा !
बताते चले की रोशन लाल शास्त्री की सभाओ का दौर निरंतर चला हुआ है ओर कुछ दिन पहले युवाओं ने खुद उनके लिए जनसभा का आयोजन करने को भी कहा है ! इससे साफ जाहिर हो रहा है इस जनता क्या चाहती है !
सभा मे उपस्थित सम्मानित जानता ने कहा की कही ना कही जनता अंदरखाते वर्तमान प्रतिनिधि से नाराज है अब वह समय नही है की अब उनके बहकावे मे आकर उसी पथ हम रहे ! इस बार बदलाव की राह है ओर शास्त्री जी का एक मत होकर साथ दिया जायेगा ! इस मोके पर बलबीर , उजागर , रंगी लाल , देवेंदर , सोनू , विजय , अभिषेक आदि मौजूद रहे !