माउंट एवरेस्ट फतह करेंगी गत्ताधार की बेटी कृतिका शर्मा
माउंट_एवरेस्ट फतह करेंगी गत्ताधार की बेटी कृतिका शर्मा, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका शर्मा का चयन भारत के 60 एनसीसी कैडेट्स में से हुआ है।
कृतिका शर्मा ने इससे पहले एनसीसी रोपड़ में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में हुए ट्रायल में भी सिलेक्ट हुए चार कैडेट में अपनी जगह बनाई थी। बता दें कि एनसीसी हैडक्वार्टर दिल्ली में हुए ट्रायल में कृतिका की सिलेक्शन हुई है।
29 सितंबर को गत्ताधार की होनहार बेटी माउंट एवरेस्ट जो कि नेपाल और चीन के तिब्बत की सीमा पर स्थित है, को फतह करने के सपने को पूरा करने के लिए उड़ान भरेगी।
कृतिका शर्मा हिमाचल से सिलेक्ट हुई इकलौती एनसीसी गर्ल कैडेट है। उनकी यह उपलब्धि प्रदेश की अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणा है।
इस दौरान कालेज के प्राचार्य डा. वैभव कुमार शुक्ला ने इस उपलब्धि के लिए कृतिका और एनसीसी इंचार्ज डा. पूजा भाटी को बधाई दी और कालेज की तरफ से कृतिका का सहयोग करने पर पूर्ण आश्वासन दिया। कृतिका शर्मा के माता-पिता भी उनकी इस उपलब्धि से बहुत खुश हैं।
कृतिका शर्मा के पिता श्री भरत शर्मा तथा माता श्रीमती विद्या भारती है जो गत्ताधार (गाता) के स्थायी निवासी है।