माजरा पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद, नशा तस्करो की तोड़ी कमर ।

माजरा पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद, नशा तस्करो की तोड़ी कमर ।

जिला सिरमौर, पांवटा साहिब के थाना माजरा ने नशा तस्करों के खिलाफ करवाई में नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया है पूरा मामला ऐसे है कि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ASI राजिन्द्र कुमार , आरक्षी राहुल , महिला आरक्षी अमरजीत कौर ,SHO प्रताप सिंह सरकारी गाड़ी में चालक आरक्षी प्रेम शर्मा के साथ टीम गस्त पर थी तभी गुप्तचर से सूचना मिली की मुसम्मी नरेंद्र सिंह पुत्र नाथ्यराम निवासी कोलर जो पांवटा साहिब जिला सिरमौर का रहने वाला है जिसकी उम्र 59 साल है

अगर उसके घर में छापेमारी की जाए तो बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है क्योंकि वह कहीं समय से अवैध शराब का कारोबार कर रहा है

जैसे ही यह सूचना पुलिस टीम को मिली टीम हरकत में आ गई और जब मिली सूचना के आधार पर लोकेशन पर पहुंच कर रेड की गई तो संतरा देसी शराब की 31 गता पेटियां और डिस्काउंट व्हिस्की की चार गता पेटी तथा इंपीरियल ब्लू की 9 गता पेटी तथा इंपिरियल ब्लू एक गत्ता पेटी जिसमें 24 आध्या और रॉयल स्टैग की छह गता पेटी बरामद हुई

सन्तरा न0 1 देशी शराब की 31 गत्ता पेटी = 31X12 =372 बोतलें

DISCOUNT WHISKY की 4 गत्ता पेटी= 4X12=48 बोतलें

इम्पिरियल ब्लु की 9 गत्ता पेट= 9X12= 108 बोतलें

रॉयल स्टैग की 6 गत्ता पेटी= 6X12=72 बोतलें

मैकडवल की 1 गत्ता पेटी= 1X12=12 बोतलें

किंग फिशर बियर की 9 गत्ता पेट= 9X12= 108

इम्पिरियल ब्लु एक गत्ता पेटी जिसमे 24 अधीये= 24 अधीये

कुल = 720 बोतलें व 24 अधीये ब्रामद हए

उप मंडल पांवटा साहिब आईपीएस अदिति सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि धारा 39(1 H.P. Exc. Act पंजीकृत थाना किया गया। मुकदमा हजा की तफ्तीश ASI यशपाल I/O थाना माजरा अमल मे ला रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया