मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने फिर पेश की ईमानदारी की मिसाल- प्रदीप चौहान

कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने कहा हिमाचल प्रदेश के ईमानदार और छवि सजाने वाले मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने जो मिसाल पेश की है मैं उसकी तारीफ करता हूं और यह काम एक आम आदमी ही कर सकता है जिसको ना पैसों का लालच हो सीएम साहब ने एस कीमती गिफ्ट लोटा कर सीएम रिलीफ फंड में ₹500000 डलवाए इसके लिए सीएम साहब काबिले तारीफ है दिल्ली के एक व्यवसाई ने चांदी की मूर्ति सीएम साहब को भेंट की जिस पर सीएम साहब ने जब उपहार खोल कर देखा तो उसमें चांदी की मूर्ति थी तो सीएम साहब ने बोला की कितने की है तो व्यवसाई ने बोला यह ₹500000 की है इस पर सीएम जी ने बोला मुझे गिफ्ट की जरूरत नहीं अगर आप देना ही चाहते हो तो इस गिफ्ट के बदले आप सीएम रिलीफ फंड में यह पैसा दान करें ताकि इस पैसों से गरीब लोगों और जरूरतमंद लोगों की सेवा हो सके नहीं तो ऐसा देखा गया है कि किसी को इतना महंगा उपहार मिले तो वह लेने से मना नहीं करते हमें गर्व है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री इतने ईमानदार और साफ छवि के हैं

सिरमौर में भी है किरनेश जंग साफ छवि के नेता

वही कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि ईमानदारी की बात की जाए तो मुख्यमंत्री तो ईमानदार है ही पर हमारे पोंटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग भी ईमानदार है उनकी साफ छवि के पोंटा वासी ऐसे ही मिसाल देते हैं किरनेश जंग हमेशा लोगों के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और इन दिनों भी प्रचंड गर्मी मैं भी लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं हमें बड़ी खुशी है कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री साफ छवि के मिले है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *